मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने व्यापारी से लुटे 1लाख70हजार रुपए
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल- पनियरा मार्ग पर बीते रात परतावल से दुकान बन्द कर घर लौट रहे एक शख्स की आंख में लुटेरों ने मिर्च पाउडर डाल बैग में रखे एक लाख 70 हजार रुपए लूट कर असलहा लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गये।
वहा पर उपास्थि लोगो ने पीड़ित दुकानदार को इलाज के लिए परतावल लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीड़ित को घर भेज दिया।
वहीं इस लूट की इस घटना से व्यापारी दहशत में हैं। आज दिन गुरुवार को सुबह ही पीड़ित दुकानदार ने श्यामदेउरवा पुलिस को लूट की घटना की लिखित सूचना देखर कार्रवाई की मांग की है।