भाभी जी को पार्टी में शामिल कर कांग्रेस जीतेगी चुनाव!

670

लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे भारतीय राजनीति में भी उथल पुथल होता दिख रहा है। चुनाव से पहले जहां कांग्रेस ने महासचिव की कमान प्रियंका गांधी को देकर सबको चौका दिया था तो अब वहीं आज कांग्रेस ने टीवी की मशहूर कलाकार शिल्पा शिंदे को पार्टी में जगह देकर नई राजनीति करने के फिराक में है। भाभी जी घर पर हैं” से मशहूर हुई टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे अब राजनीति में एंट्री के साथ एक नई पारी के लिए तैयार हो गई हैं. वो आज दोपहार को मुंबई के कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में आजाद मैदान स्थित राजीव गांधी भवन में पार्टी के सदस्यता ग्रहण करेंगी। आगमी लोकसभा चुनाव के साथ राज्य में होने वाले विधानसभा से पहले शिल्पा शिंदे को कांग्रेस पार्टी में शामिल करके उनकी लोकप्रियता का फायदा उठना चाहती है. बता दें, शिल्पा का नाम टीवी की उन हस्तियों में शूमार है, जिन्हें कम वक्त में खासा फेम हासिल हुआ है. बता दें, “भाभी जी घर पर हैं” के अलावा उन्होंने काफी रिलटी शो में भी काम किया है.

Advertisement