प्रेमी प्रेमिका ने पनियरा दुर्गा मंदिर में रचाई शादी
असहद अली अंसारी की र्रिपोर्ट
पनियरा। थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सतगुर के टोला रेहार निवासिनी अंजली भारती व फरेन्दा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बारातगाढ़ा निवासी सोनू भारती ने बृहस्पतिवार को शाम सात बजे पनियरा दुर्गा मंदिर में प्रेमी प्रेमिका ने एक दूसरे के गले में माला पहनाकर मां दुर्गा को साक्षी मानकर शादी कर ली।
प्रेमी सोनू भारती ने बताया कि मेरी बहन की शादी सतगुर में हुई है उसी रिस्तेदारी में पांच माह पूर्व बहन के घर आया था उसी समय अंजली से प्यार हो गया था।तो आज मैं अपने बहन के घर सतगुर आया और लड़की के घर वालों से शादी के लिए कहा तो लड़की के पिता श्रीराम और माता ज्ञानमती व भाई हरिश्चन्द्र शादी करने के लिए तैयार हो गये और शाम सात बजे पनियरा दुर्गा मंदिर में लड़की के माता ,पिता व भाई तथा लड़के के पिता अवधेश व भाई मोनू व सतगुर गांव के दीपचन्द ,जवाहीर,ओमकार व बसपा नेता पल्टन प्रसाद के उपस्थिति में शादी कर दी गयी।