पुलिस जांच में झूठ निकला पैसे और मोबाइल की लूट का मामला
हरिनरायन यादव (पुरंदरपुर)
महराजगंज के पुरन्दरपुर स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीते कुछ दिनों पहले एक ब्यक्ति ने पुरन्दरपुर थाने में तहरीर देकर यह आरोप लगाया था कि उसके साथ तमंचे के बल पर बदमासो द्वारा एक लाख दस हजार रू और मोबाइल छीन लिए गए थे।
मिली जानकारी अनुसार पूटावन पुत्र अज्ञात ने पुरन्दरपुर थाने में यह तहरीर दिया कि उसके साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमास पीपीगंज में बैंक में ही पीछे पड़ गए थे।जब वह पैसा निकालने के लिए बैंक पर गया।उसने बताया कि जब पैसा निकाल कर घर के लिए वापस आ रहा था।तभी बदमासो ने तमंचा दिखा कर जबरन बन्द गाड़ी में बैठा लिए।और थाना पुरन्दरपुर के अन्तर्गत में एक जंगल मे लूट का अंजाम देकर मुझे छोड़ कर फरार हो गए।
वही पुरन्दरपुर पुलिस भी अपने अंदाज में खोजना सुरु किया तो पता चला कि तहरीर देने वाले का ही सब चाल है और पुलिस के नजर में कुछ और दिखाना उसके लिए ही भारी पड़ गया।और पुलिस द्वारा ब्यक्ति के ऊपर ही धारा 419व420 मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।