पहले की तुलना इस बार कम बिक रही बाज़ारों में चाइनीज़ पिचकारी..

534

शहर में दुकानें सज चुकी है, बाज़ारों में रंग गुलाल उड़ने लगे है मतलब समझ जाइये होली नजदीक है।

Advertisement

जी हां दो दिन बाद पूरे देश मे धूमधाम के साथ होली मनाई जाएगी। गोरखपुर के बाजारों में भी होली की धूम देखी जा सकती है मगर इस बार के होली में पिछले साल की तुलना में बाज़ारों में बिकने वाली चाइनीज पिचकारी में भारी गिरावट आई है।

नाम मात्र ही शायद किसी दुकान पर आपको चाइनीज पिचकारी मिले।