पनियरा में पूर्व प्रधान पति को बदमाशों ने मारी गोली हालत गंम्भीर

657

अशहद अली अंसारी

Advertisement

पनियरा। थानाक्षेत्र के ग्राम सभा गोनहां निवासी पूर्व प्रधानपति तेजप्रताप यादव उम्र लगभग 40 बर्ष को बदमाशों ने मारी गोली मेडिकल कालेज में चल रहा है ईलाज।
मंगलवार को देर रात एक बाईक पर सवार तीन बदमाश गांगी के तरफ से आये और पूर्व प्रधान से पनियरा जाने का रास्ता पूछने के लिए एक बदमाश बाईक से उतरकर उनके दरवाजे पर आया तभी एक बदमाश चेहरे पर रुमाल बांधे और हाथ पीछे किये भी आ गया और जैसे ही पूर्व प्रधान के पास आया कि असलहे से गोली चला कर बाईक पर बैठकर भाग निकले।गोली पूर्व प्रधान के पेट में लगी और बाहर निकल गयी ।

प्रधानपति की फ़ाइल फ़ोटो

परिजन आनन फानन में नीजी पिकप से मेडिकल कालेज गोरखपुर ले गये जहां उनका ईलाज चल रहा है लेकिन हालत गंभीर है।