दीक्षांत सप्ताह: युवा कवियों ने अपनी कविता पाठ से दर्शकों को मोह लिया

955

शनिवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले काव्यांजली-3 दीक्षा भवन के सभागार में आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ वी.के.सिंह ने किया।

Advertisement

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति,कला संकाय अध्यक्ष,अधिष्ठाता छात्र कल्याण,राजनिति विज्ञान विभागाध्यक्ष व अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे।मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय शायर कलीम कैसर,शायरा नुसरत, अतीक व आसिम रऊफ ने सभा को सुशोभित किया।विश्वविद्यालय के नवोदित कवियों और कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को प्रभावित किया।कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना से हर्षित मिश्रा ने किया।उसके बाद अतुल मिश्रा,करन त्रिपाठी अविचल,मीनाक्षी शुक्ला,गणेश पाठक,भीमसेन सिंह उज्ज्वल, आशुतोष तिवारी,जावेद खान,केतन यादव,सत्यशील,शिवेंद्र मणि आदि रचनाकारों ने अपनी कविता से लोगों को मोह लिया।कार्यक्रम के अंत में सभी रचनाकारों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।