तो क्या फीकी रह गयी RSS की सकंल्प रथ यात्रा !

378

नीतीश गुप्ता

Advertisement

गोरखपुर।

आज दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से राम मंदिर निर्माण के लिए रथ यात्रा निकाली गयी जिसका नाम दिया गया “संकल्प यात्रा”. ये यात्रा आरएसएस द्वारा निकाली गयी थी जिसे प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा ने हरी झंडी दिखा कर झंडेवालान मंदिर से रवाना किया।

आपको बता दे ये यात्रा पूरे दिल्ली में 9 दिनों तक चलेगी जिसके बाद इसका समापन दिल्ली के रामलीला मैदान में 9 दिसंबर को खत्म होगा. आज के इस रथ यात्रा में ये आशंका जताई जा रही थी कि लाखों लोग इसमें सम्मलित होकर राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार को चुनौती देंगे।