जलकल विभाग सड़कों पर बहा रहा है लाखो लीटर साफ पानी, कोई पूछने वाला नहीं है

359

एक तरफ प्रशासन पर्यावरण बचाने, पानी बचाने, पेड़ बचाने और स्वच्छता रखने के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च कर रहा है लेकिन वहीं प्रशासन दूसरी तरफ लाखो लीटर पानी सड़क पर बहा दे रहा है। ना कोई पूछने वाला है ना कोई बताने वाला। अधिकारी मस्त है जनता त्रस्त है।

Advertisement

ऐसा ही कुछ हो रहा है अपने शहर में आपको बता दें कि शहर के राजेन्द्रनगर में पानी का पाईप फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और उस रास्ते आम जनता भी गीर कर अपना हाथ पैर तुड़वा रही है। आज सुबह से ही पाइप टूटा हुआ है लेकिन अभी तक कोई भी जिम्मेदार की नज़र अभी तक नही पड़ी है। जिम्मेदारों को तो इससे फर्क ही नहीं पड़ता पानी तो जनता का बर्बाद हो रहा है।