एक तरफ प्रशासन पर्यावरण बचाने, पानी बचाने, पेड़ बचाने और स्वच्छता रखने के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च कर रहा है लेकिन वहीं प्रशासन दूसरी तरफ लाखो लीटर पानी सड़क पर बहा दे रहा है। ना कोई पूछने वाला है ना कोई बताने वाला। अधिकारी मस्त है जनता त्रस्त है।
ऐसा ही कुछ हो रहा है अपने शहर में आपको बता दें कि शहर के राजेन्द्रनगर में पानी का पाईप फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और उस रास्ते आम जनता भी गीर कर अपना हाथ पैर तुड़वा रही है। आज सुबह से ही पाइप टूटा हुआ है लेकिन अभी तक कोई भी जिम्मेदार की नज़र अभी तक नही पड़ी है। जिम्मेदारों को तो इससे फर्क ही नहीं पड़ता पानी तो जनता का बर्बाद हो रहा है।