गैंगमैन था अलर्ट, गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची

707

असम की तरफ जाने वाली नई दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची. इस दुर्घटना को टालने में रेल विभाग के ही एक गैंगमैन महत्वपूर्ण भूमिका रही. पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने पीटीआई को बताया कि बिहार के खगड़िया जिले में पेट्रोलिंग के दौरान रेलवे गैंगमैन को ट्रैक में दरार दिखी थी. दूसरी तरफ उसी ट्रैक से नई दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने का वक्त भी हो रहा था. वक्त कम था. ऐसे में गैंगमैन ने ट्रैक पर पहले डेटनैटर (प्रेरक विस्फोटक) रखा और फिर सामने से आ रही रेलगाड़ी को खतरे की सूचना देने वाला लाल झंडा लेकर उसे रोकने के लिए उसी ओर दौड़ पड़ा.

Advertisement

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने आगे बताया कि संभावित खतरे को भांपते हुए रेल इंजन के ड्राइवर ने बिना देर किए रेलगाड़ी रोकने की कोशिशें शुरू कर दीं. यहां तक कि रेलगाड़ी को रोकने के लिए ड्राइवर को आपातकालीन ब्रेक का इस्तेमाल भी करना पड़ा. सुखद यह रहा कि ट्रैक के दरार वाले हिस्से तक पहुंचने से पहले ही ट्रेन को रोकने में कामयाबी मिल गई और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद यहां ट्रेन करीब 40 मिनट तक रुकी रही और ट्रैक की मरम्मत होने के बाद इसे रवाना किया गया. ट्रैक में आई इस दरार की जांच के लिए रेलवे ने अधिकारियों की एक समिति का गठन कर दिया गया है.