खुली बैठक में ग्रामीणों को किया गया जागरूक

550

हरिनरायन यादव

Advertisement

पुरन्दरपुर। पुरन्दरपुर थान क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोनवाल के पंचायत भवन परिसर में आज एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई जा रही बिभिन्न योजनाओ की जानकारी देकर जागरूक किया गया। मिली
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सोनवल में पंचायत भवन पर खुली बैठक की गई जिसमें गाँव के सैकड़ो ग्रमीणों ने प्रतिभाग किया। इस खुली बैठक में निराश्रित महिलाओं को बिधवा पेंशन,बृद्धा पेंशन,किसान पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, अंत्योदय राशन कार्ड, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड ,मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन के तहत सभी को जानकारियां दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान फरहाना खातून व प्रधान प्रतिनिधि तवरेज आलम ,ग्राम पंचायत अधिकारी डॉ आशीष कुमार सिंह ग्राम रोजगार सेवक मंजू गौतम बी डी सी रहमत अली सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।