उज्जवला योजना के तहत बाटा गया निशुल्क गैस कनेक्शन

679

गणेश पटेल(परतावल)।विकास खण्ड के ऊंटी ग्राम सभा में नूर एचपी गैस ग्रामिण वितरक के तरफ से 47 लोगो को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। गैस सिलेण्डर, चूल्हा, रेगुलेटर सहित सभी उपकरण भी दिए गये। नूर एचपी गैस के प्रोपराईटर इबनुल हसन ने बताया की सरकार के निर्देशानुसार जन कल्याणकारी उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है।
ग्राम प्रधान सुग्गन वर्मा, आशा फुलमती, मालती देवी, पूजा पाण्डे, आदि की उपस्थिति में विजय लक्ष्मी, प्रियंका, सीमा, सहित कुल 47 लोगो में कनेक्शन बाटा गया।

Advertisement