आ गया फलों का राजा आम बाजार में

635

फलों के राजा आम की आवक शहर की मंडियों में शुरू हो गई है। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से बदाम व तोतापुरी आम आ रहे हैं। यह सीजन के पहले आम हैं शुरुआती दौर में इनकी कीमत थोक मंडी में 80 से ₹90 प्रति किलो है। वहीं फुटकर बाजार में 120 से ₹150 प्रति किलो मिल रही है। हालांकि आम अभी बड़े पैमाने पर आम नहीं आ रहे हैं इसलिए मंडी में आम की आवक बहुत कम है। अभी आम गाड़ियों से नहीं आ रहे हैं। गोरखपुर रूट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सोनकर के अनुसार अभी ट्रेन से प्रतिदिन एक 2 टन ही आम आ रहा है आगामी 10 अप्रैल तक इसकी आवक बढ़ जाएगी।

Advertisement