अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

385

परतावल श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के वसहिया पेट्रोल टंकी के समीप बीती रात 11.30 अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक बुरी तरह घायल हो गया लोगो ने 100 नम्बर को सुचना दी ,2562 _100 N पुलिस ने घायल को सामुदायिक सवास्थ केंद्र परतावल लाया जहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया और लास को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है की 30 वर्षीय युवक अवधेश सिंह पुत्र बाबूलाल सिंह ग्राम बड़हरा बरईपार टोला परसहिया के निवासी अपने काम से निकले थे लेकिन देररात तक घर नहीं पहुचे,इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने बताया की युवक की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई है शव को पास्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है और मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाही की जा रही है।

Advertisement