महराजगंज में फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
महराजगंज जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव में 32 वर्षीय युवक ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली खबर के मुताबिक थाना क्षेत्र परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिगिना में बीते सोमवार की रात अपने पुराने मकान में छत की कुंडी से गंम्छा से फंन्दा लगा लटकता हुआ शव बरामद हुआ है। मॄतक की पहचान गांव के ही मनोज सिंह पुत्र स्व जितेंद्र सिंह उम्र 32 वर्ष के रुप में हुआ है।
मॄतक मनोज सिंह नौतनवां इन्डेन गैस सर्विस में ट्रक का ड्राइवर था। हर रोज की भांति बीते सोमवार की शाम को मनोज अपने घर आया और रात लगभग सात बजे भोजन करके अपने पुराने मकान की छत पर हवा खाने की बात पत्नी से कहा कर अपने पुराने मकान पर चला गया।