महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में रविवार रात करीब एक बजे के बीच मे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 32 वर्षिय युवक मायके में रह रही पत्नी से फोन पर बात करते-करते फांसी पर झूल गया।
मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में रविवार की रात लगभग 1:00 बजे पुनीत कश्यप पुत्र हरीलाल कश्यप कि शादी लगभग दो वर्ष पहले घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर मंहथ मे हुआ था। शादी के बाद से ही पति पत्नी गोरखपुर में रहते थे पुनीत वही पर कोचिंग सेंटर चलता था। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन में घर आया पत्नी मायके हरपुर मंहथ चली गयी ।
बीती रात रविवार को लगभग 12 बजे दोनों फोन से आपस मे बात चित कर रहे थे बात चित के दौरान किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पुनीत फोन काट कर अपने कमरे में चला गया। पत्नी नेहा बार बार फोन करती रही। पति ने फोन नही उठाया तो उसने अपने देवर अमित को फोन किया और बताया कि आपके भईया फोन नहीं उठा रहे, जरा फोन से बात कराओ।
अमीत अपने भाई पुनीत के कमरे में जा के देखा तो पुनीत कुंडी में बेल्ट से फांसी लगाकर लटकता मिला उसने तुरंत परिवार वालों व स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
वहीं छोटे भाई का कहना है कि भैया हम लोग के साथ बैठकर खाना खाए ऐसा कर सकते है विश्वास ही नही हो रहा है।
इस सम्बंध में बात करने पर चौकी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह ने कहाकि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, पुलिस अपनी तरह से जांच में जुटी है।