गोरखपुर के युवा शायर ने माँगी मदद, कुमार विश्वास ने आधी रात को उपलब्ध कराया कोरोना केयर किट

419

अपने बेबाक अंदाज के लिए प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास कोरोना काल में कोरोना के खिलाफ एक अहम जंग छेड़ रखा है।

Advertisement

लोगों की मदद करने के लिए खबरों में बने हुए कुमार आजकल सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने देश भर के गॉंवों को कोरोना मुक्त करने के लिए एक मुहिम चलाई है। कुमार द्वारा चलाई जा रही वह मुहिम अब अपने शहर गोरखपुर भी आ पहुँची है।

कुछ दिनों पहले कुमार ने इस आपदा काल में “गॉंव बचाओ” मुहिम की शुरुआत करते हुए सभी लोगों से अपने-अपने गॉंवों में सभी दवाईयॉं और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। जिसके बाद लोगों के आगे आने पर इस कार्य में कुमार विश्वास के द्वारा सभी ज़रूरी संसाधन एवं प्रशिक्षण भी मुहैया कराया जा रहा है।

इस पहल में शामिल होने के लिए गोरखपुर के नौजवान शायर एम. शाद सिद्धिकी ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए अपने गॉंव में कोविड केयर सेंटर खोलने का अनुरोध किया था जिसका जवाब देते हुए कुमार ने अपने ऑफिस को निर्देशित करते हुए कहा था।
“यही कविधर्म है कि सब शाद रहें,आबाद रहें। टीम @OfficeOfDKV शाद मियाँ के गाँव में कोविड केयर सेंटर खोलने व कोविड केयर किट पहुँचाने की व्यवस्था करिए।”