अपने बेबाक अंदाज के लिए प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास कोरोना काल में कोरोना के खिलाफ एक अहम जंग छेड़ रखा है।
लोगों की मदद करने के लिए खबरों में बने हुए कुमार आजकल सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने देश भर के गॉंवों को कोरोना मुक्त करने के लिए एक मुहिम चलाई है। कुमार द्वारा चलाई जा रही वह मुहिम अब अपने शहर गोरखपुर भी आ पहुँची है।
कुछ दिनों पहले कुमार ने इस आपदा काल में “गॉंव बचाओ” मुहिम की शुरुआत करते हुए सभी लोगों से अपने-अपने गॉंवों में सभी दवाईयॉं और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। जिसके बाद लोगों के आगे आने पर इस कार्य में कुमार विश्वास के द्वारा सभी ज़रूरी संसाधन एवं प्रशिक्षण भी मुहैया कराया जा रहा है।
इस पहल में शामिल होने के लिए गोरखपुर के नौजवान शायर एम. शाद सिद्धिकी ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए अपने गॉंव में कोविड केयर सेंटर खोलने का अनुरोध किया था जिसका जवाब देते हुए कुमार ने अपने ऑफिस को निर्देशित करते हुए कहा था।
“यही कविधर्म है कि सब शाद रहें,आबाद रहें। टीम @OfficeOfDKV शाद मियाँ के गाँव में कोविड केयर सेंटर खोलने व कोविड केयर किट पहुँचाने की व्यवस्था करिए।”
यही कविधर्म है कि सब शाद रहें,आबाद रहें। टीम @OfficeOfDKV शाद मियाँ के गाँव में कोविड केयर सेंटर खोलने व कोविड केयर किट पहुँचाने की व्यवस्था करिए ❤️👍#लड़ेंगे_जीतेंगे 🇮🇳👍 https://t.co/scroirpyZa
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 21, 2021
विदित हो कि इस ट्विट के दो दिनों के भीतर ही कुमार विश्वास की टीम द्वारा कल रात दो बजे गोरखपुर में सभी आवश्यक दवाईयों के साथ कोविड केयर किट पहुँचा दिए गए हैं।
इस बारे में बताते हुए शहर के युवा कवि डॉ एम शाद सिद्दीक़ी ने कहा कि वे शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजमल हुसैन के साथ मिल कर जंगल धूसढ़ के हैदरगंज गांव में सेंटर की स्थापना कर रहे हैं।
कुमार विश्वास की इस पहल से गॉंव वालों को उत्तम स्वास्थ्य मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कुमार की इस पहल से प्रेरित होकर शहर के अन्य सामर्थ्यवान लोग भी लोगों की मदद के लिए उनके साथ आगे ज़रूर आयेंगे।