Home गोरखपुर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए जमीन देने वाले किसानों को योगी...

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए जमीन देने वाले किसानों को योगी करेंगे सम्मानित

गोरखपुर। UP सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से निकलने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होकर संतकबीरनगर, आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर से होकर गुजरेगा। इस गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जमीनों का 90 प्रतिशत से अधिक अधिग्रहण हो चुका है। वहीं गोरखपुर में शत-प्रतिशत जमीनों का अधिग्रहण हो चुका है। जमीनों का चिन्हांन कर पत्थर लगा दिया गया है, अब उम्मीद की जा रही है कि 15 फरवरी तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर भी काम शुरू हो जायेगा।

उधर जिन किसानों ने लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए अपनी जमीनें दी हैं, उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सम्मानित करेंगे। दरअसल सरकार का मानना है कि किसानों के लिए जमीन उनकी मां के समान होती है, जो उन्हे पालती है, पर इन किसानों ने प्रदेश और देश के विकास के लिए जमीनों को दे दिया। लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जमीन देने वाले 4 जिले के 500 किसानों को सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा गोरखपुर के 170 किसान शामिल हैं. इसके बाद 140-140 किसान अम्बेडकरनगर और आजमगढ़ के हैं. वहीं संतकबीरनगर जिले से 40 किसान आएंगे.

भीषण ठंड को देखते हुए किसानों को एसी बस से लाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए गोरखपुर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बारिश के आसार को देखते हुए गीडा में कार्यक्रम स्थल में बनने वाले पंडाल को वाटर प्रूफ बनाया जा रहा है. जिन किसानों की जमीन अधिग्रहीत हुई है, उनमें चुनिंदा 500 किसानों को सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version