गोरखपुर।
उत्तर प्रदेश के वन पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान गोरखपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। दारा सिंह ने कहा कि प्राणी उद्यानों के स्थापना का उद्देश्य वन्य जीवो को व्यापक रूप से संरक्षक एवं संवर्धन किया जाना है। उत्तर प्रदेश में मात्र 2 प्राणी उद्यान क्रमशः लखनऊ एवं कानपुर में स्थापित है। शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान गोरखपुर की स्थापना 2008-2009 में प्रस्तावित की गई थी।
जनपद गोरखपुर में 121.342 एकड़ क्षेत्र में प्राणी उद्यान की स्थापना की जा रही है, जिसके स्थापित होने से पूर्वांचल व बिहार के सीमावर्ती लोगों को वन्यजीवों के संबंध में संवेदना तथा संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी साथ ही एक पर्यटक स्थल के रूप में इस क्षेत्र का विकास होगा एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गोरखपुर की पहचान होगी। इसके साथ ही स्थानीय तौर पर रोजगार का सृजन होगा।
प्राणि उद्यान में कुल 33 बांधों का निर्माण कराया जा रहा है जिनमें 58 से ज्यादा प्रजाति के 387 वन्य प्राणियों के रखे जाने की व्यवस्था की जा रही है।
गोरखपुर प्राणि उद्यान में बब्बर, शेर, बाघ, तेंदुआ, गैंडा, जेब्रा, दरियाई घोड़ा, दो प्रजाति के भालू, 3 प्रजाति के बंदर, 6 प्रजाति के हिरण, लकड़बग्घा, भेड़िया, एक्वेरियम, तितली पार्क घड़ियाल मगरमच्छ सहित विभिन्न प्रजाति के सरीसृप एवं पक्षी आदि मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे।