योगी के मंत्री ने चिड़ियाघर का किया निरीक्षण, कहा दुनियाभर में होगा गोरखपुर का नाम..
गोरखपुर।
उत्तर प्रदेश के वन पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान गोरखपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। दारा सिंह ने कहा कि प्राणी उद्यानों के स्थापना का उद्देश्य वन्य जीवो को व्यापक रूप से संरक्षक एवं संवर्धन किया जाना है। उत्तर प्रदेश में मात्र 2 प्राणी उद्यान क्रमशः लखनऊ एवं कानपुर में स्थापित है। शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान गोरखपुर की स्थापना 2008-2009 में प्रस्तावित की गई थी।
जनपद गोरखपुर में 121.342 एकड़ क्षेत्र में प्राणी उद्यान की स्थापना की जा रही है, जिसके स्थापित होने से पूर्वांचल व बिहार के सीमावर्ती लोगों को वन्यजीवों के संबंध में संवेदना तथा संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी साथ ही एक पर्यटक स्थल के रूप में इस क्षेत्र का विकास होगा एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गोरखपुर की पहचान होगी। इसके साथ ही स्थानीय तौर पर रोजगार का सृजन होगा।