Home गोरखपुर दिमागी बुखार से लड़ने के लिए योगी सराकर मार्च में देगी ‛दस्तक’

दिमागी बुखार से लड़ने के लिए योगी सराकर मार्च में देगी ‛दस्तक’

Advertisement

गोरखपुर। संचारी रोगों और दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी व्यापक अभियान चलाया जाना है। वर्ष 2020 में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का पहला चरण एक मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होगा।

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन रोगों की रोकथाम के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर एक साथ कार्रवाई करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी संबंधित विभागों द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर 26 फरवरी तक कार्ययोजना जमा करना है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक मार्च से प्रारम्भ होगा।

जिलाधिकारी ने बताया है कि दस्तक एक व्यापक स्वास्थ्य शिक्षा जागरूकता और समाजिक व व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है दस्तक का शाब्दिक अर्थ दरवाजा खटखटाना है। इस अभियान के जरिए विभिन्न संचारी रोगों और दिमागी बुखार से संबंधित शिक्षा एंव व्यवहार परिवर्तन के संदेश गांव के हर एक घर और परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

Advertisement
Advertisement
Exit mobile version