देश में कोरोना का कहर एक बार फिर जारी है. भारत में हर दिन रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किये जा रहे हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिये हैं.
इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सभी धार्मिक स्थलों पर एक बार में सिर्फ 5 लोगों को ही प्रवेश देने का फैसला किया है.
लखनऊ में शनिवार को 4,059 नए मामले सामने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 16,690 हो गई है. शनिवार को देर रात की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने एक समय में एक धार्मिक स्थल में 5 से अधिक लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. जबकि अगले मंगलवार से नवरात्रि का त्योहार और बुधवार से रमजान का महीना शुरू होने जा रहा है.