योगी सरकार ने प्राइमरी टीचर्स को दी बड़ी राहत, प्राइमरी शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय तबादलों को दी मंजूरी

426

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान इन दिनों युवाओं पर हैं। साथ ही वह मिशन रोजगार में भी लगे हुए हैं। यही वजह है कि लगातार नौकरियों को लेकर मुख्यमंत्री घोषणा कर रहे हैं।

Advertisement

आज मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के 54000 से ज्यादा शिक्षकों के इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के आदेश दे दिए।

लंबे समय से शिक्षक अपने तबादलों का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि यह प्रक्रिया मार्च-अप्रैल में ही होनी थी। लेकिन कोरोना के चलते उस पर लॉकडाउन लग गया था।

यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी का भी कहना है कि दरअसल यह ट्रांसफर तो पहले ही होने थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब की प्रक्रिया पूरी हुई है और खुद मुख्यमंत्री ने आज इसकी घोषणा की है।

उनका कहना है कि ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गई है, जिसमें कहीं भी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है।

आपको बता दें मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 54000 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर को मंजूरी दे दी है। तकरीबन एक लाख से ज्यादा प्राइमरी के टीचरों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था जिनमें से 54000 शिक्षकों के तबादले को मंजूरी मिल गई है।