योगी कैबिनेट का आज होगा विस्तार, 7 नए चेहरे मंत्रिमंडल में होंगे शामिल, संजय निषाद रेस से बाहर: सूत्र
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में योगी सरकार आज कैबिनेट विस्तार कर रही है. सात मंत्री शपथ ले सकते हैं. राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं. विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार को बीजेपी के बड़े दाव के तौर पर देखा जा रहा है. वोट बैंक की सियासत और समीकरण साधने के लिए कई विधायकों को मंत्री पद दिए जाने की चर्चा है.
Advertisement
बताया जा रहा है कि शाम 5.30 बजे के आसपास मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लखनऊ पहुंच गई हैं. जितिन प्रसाद, संगीता बिंद, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटिक, संजय गौड़ और धर्मवीर प्रजापति को इस कैबिनेट विस्तार में मौका दिया जा रहा है.