ब्रेकिंग : गोरखपुर के चर्चित उद्यमी व शुद्ध प्लस के मालिक अमर तुलस्यान के घर जीएसटी विभाग का छापा

1562

गोरखपुर के सबसे चर्चित उद्यमी व शुद्ध प्लस के मालिक के गोरखपुर और कानपुर के ठिकानों पर टैक्स चोरी को लेकर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई हुई।

Advertisement

खबरों के अनुसार सोमवार सुबह सेंट्रल GST की खुफिया विंग ने गीडा स्थित शुद्ध प्लस की फैक्ट्री, विजय चौक गैलेंट बिल्डिंग स्थित शुद्ध प्लस दफ्तर और गोरखनाथ इलाके के राजेंद्रनगर बसंत इनक्लेव में कंपनी के मालिक अमर तुलस्यान के ठिकानों पर एक साथ छापामारी की।

गोरखपुर और कानपुर में चल रही जांच

गोरखपुर तीन ठिकानों के अलावा शुद्ध प्लस के कानपुर में भी स्थित चार ठिकानों पर छापामारी हुई।

खबर है कि इस दौरान छापामारी करने आई टीम ने अमर तुलस्यान के गोरखनाथ राजेंद्रनगर स्थित ठिकाने से काफी अधिक कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

वहीं, टीम जांच पूरी होने तक कंपनी के मालिक अमर तुलस्यान को हिरासत में ले लिया है।

फिलहाल टीम अमर तुलस्यान को लेकर किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। जबकि कानपुर में भी कंपनी के कई पार्टनरों को टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।