Home गोरखपुर योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में किया 20 परियोजनाओं का लोकार्पण

योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में किया 20 परियोजनाओं का लोकार्पण

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में 185 करोड़ की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। राजकीय जुबिली इंटर कालेज में हो रहे इस कार्यक्रम में मंच पर मुख्‍यमंत्री के अलावा स्‍थानीय जनप्रतिनिधि और कई वरिष्‍ठ पदाधिकारी मौजूद हैं।

मुख्‍यमंत्री द्वारा 139.62 करोड़ की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 45.44 करोड़ की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। जुबिली इंटर कालेज में जनसभा को सम्‍बोधित करने के बाद मुख्‍यमंत्री गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। वहां शनिवार की शाम 4 बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग, सोनौली-गोरखपुर तहसील मुख्यालय और कैम्पियरगंज के बाइपास निर्माण की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा मकर संक्रांति मेले और गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

रविवार की सुबह 11 से 12 बजे तक गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में आयोजित नाबार्ड किसान सम्मान समारोह एवं किसानों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में फामर्स प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन(एफपीओ)अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित भी करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री 2 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version