गजब : स्कूल में ही बनवा रहे सार्वजनिक शौचालय, बच्चे पढ़ेंगे या बड़े शौचालय जाएंगे?

776

महराजगंज। सरकारी नियम भी गजब है। स्कूल बच्चों के पढ़ने के लिए होते हैं लेकिन अब वहां पर गांव का सामुदायिक शौचालय बन रहा है। आप सोच सकते हैं कि सामुदायिक शौचालय और विद्यालय एक साथ कैसे चल सकते हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि गांव-गांव में सामुदायिक शौचालय बनाए जा रहे हैं। प्रधानों ने इसका निर्माण सरकारी विद्यालय परिषद में करना शुरू कर दिया था। जब स्कूलों में सामुदायिक शौचालय बनाए जाने लगे तो प्रदेशभर में हाय तौबा मची।

इसके बाद आनन-फानन में उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में तथा विद्यालय की जमीन पर कोई भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने पर रोक लगाते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया।

इसके बाद भी महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अन्तर्गत एक विद्यालय पर ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी तरीके से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।

परतावल ब्लाक के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय बनवाने के लिये शासन से धन आया है। लेकिन ग्राम सभा के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों के प्रांगण में कोई भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण ग्राम प्रधान नही कराएंगे।

बावजूद इसके ग्राम पंचायत सिसवा मुंशी में ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी तरीके से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।