सिसवा बाजार।
महराजगंज जनपद के सिसवा से खड्डा रेल मार्ग पर सिसवा के महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज के पीछे रेलवे ट्रैक पर आज लगभग 3:45 बजे 55080 सवारी गाड़ी जो गोरखपुर से नरकटियागंज जाती है। इस से एक अज्ञात महिला गिर कर घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सिसवा नरकटियागंज रेल मार्ग पर स्टेशन के उत्तर आउटर के समीप एक पच्चास वर्षीय महिला ट्रेन से गिर गई। जिससे उसके एक तरफ के चेहरे पर गम्भीर चोट लगी व पैर टूट गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सिसवा महेंद्र यादव ने महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पहुँचाया जहां इलाज के बाद उसे जिला असपताल रेफर कर दिया गया।