Home उत्तर प्रदेश भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता का विरोध करने वाले सांसद रवि किशन हिंदी...

भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता का विरोध करने वाले सांसद रवि किशन हिंदी वेब सीरीज पर चुप क्यों?

गोरखपुर। अभी कुछ दिन पहले ही भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता के खिलाफ आवाज प्रखर करने वाले मशहूर कलाकार और सांसद रवि किशन वेब सीरीज में दिखाए जा रहे गाली गलौच और अश्लीलता दिखाए जाने पर आखिर खामोश क्यों हैं?

File photo

ये सवाल हम इसीलिए उठा रहे क्योंकि जिस तरह से वेब सीरीज पर खुलेआम फ़िल्म के नाम पर गंदगी दिखाई जा रही ये कहीं न कहीं उन लोगों पर सवाल खड़ा करता है जो सुर्खियों में बने रहने के लिए संस्कार और परंपरा की बड़ी बड़ी बातें किया करते हैं।

आप कोई भी वेब सीरीज देख लीजिए, फ़िल्म के नाम पर खुलेआम मां बहन की गाली और अश्लीलता से भरी चीजें आपको दिख जाएंगी।

File photo

जरा सोचिए आज के समय में हर एक के हाथ में मोबाइल है और मोबाइल में मौजूद फ्री इंटरनेट सेवा जिसके जरिये कभी भी कहीं भी ऐसी फिल्में नेट पर मौजूद हैं।

भोजपुरी सहित हिंदी जगत की कई फिल्मों का तथाकथित राष्ट्रवादी लोग विरोध तो करते हैं लेकिन फिर भी इधर खुलेआम वेब सीरीज के नाम पर दिखाए जा रहे अश्लीलता पर सब खामोश हैं।

चाहे वो नेताजी हो या फिर कोई समाजसेवी। खैर जिस तरह से खुलेआम बाजारों में फ़िल्म के नाम पर पोर्न दिखाया जा रहा ये बढ़ते उम्र के बच्चों के लिए सही नहीं है।

Exit mobile version