Home गोरखपुर गोरखपुर महोत्सव के विमर्श कार्यक्रम में जब भिड़े विधायक और प्राचार्य

गोरखपुर महोत्सव के विमर्श कार्यक्रम में जब भिड़े विधायक और प्राचार्य

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में गोरखपुर महोत्सव के विमर्श कार्यक्रम मंथन 2020 के दौरान पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह ने जब बीआरडी मेडिकल कॉलेज के भवन पर पेड़ उगने की बात उठाई तो प्राचार्य और उनके में भिड़ंत हो गई।  विधायक ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों का सही इलाज नहीं हो रहा है। जहां पर प्राचार्या बैठते हैं उसी भवन के ऊपर पेड़ उगे हुए हैं।

इस बात पर प्राचार्य एक शेर कहकर विधायक को खुद के गिरेबान में झांकने की नसीहत दे दी। हालांकि दर्शकों की दीर्घा में बैठे साहित्यकार डॉ वेद प्रकाश पांडे ने मेडिकल कॉलेज की बुनियादी सुविधाओं की कमी उजागर करते हुए प्राचार्य को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि शर्म आनी चाहिए प्राचार्य जी को, इधर उधर की बातें घुमा रहे हैं। इस पर दर्शकों की तरफ से जोरदार तालियां बजने लगी। इसी बीच विधायक विपिन सिंह भी विधायक महेंद्र पाल सिंह के समर्थन में आ गए और उंगली उठाकर इशारा करते हुए चुप रहने को कहा। मामला गर्मा होता देख संचालक ने विषय को बदल दिया। लेकिन मंच पर विवाद की चर्चा खूब रही।

Exit mobile version