महराजगंज में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, बूथों पर लंबी कतारें
महारजगंज। यूपी पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण के तहत महराजगंज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान चल रहा है। सुबह नौ बजे तक कुल 11.3 फीसदी मतदान की खबर है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद बूथों पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है।
मतदान की शुरुआत में जहां ज्यादातर बूथों पर काफी कम संख्या में मतदाना दिख रहे थे वहीं कुछ बूथों पर सुबह से वोटरों की लम्बी कतार लगी थी।
महराजगंज में पंचायत चुनाव के लिए कुल 3028 बूथ बनाए गए हैं। इनमें घुघली में 295, मिठौरा में 287, लक्ष्मीपुर में 286, निचलौल ब्लॉक में 326, नौतनवा में 278, परतावल में 276, पनियरा में 272, सदर में 251, बृजमनगंज में 244, सिसवा में 189, धानी में 96 और फरेंदा में 228 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।