Home गोरखपुर जमीन कब्जा करने का वायरल वीडियो निकला झूठा, कोर्ट के आदेश पर...

जमीन कब्जा करने का वायरल वीडियो निकला झूठा, कोर्ट के आदेश पर हकदार को मिली जमीन

गोरखपुर। हाटा बाजार में जमीन कब्जा करने का वायरल वीडियो आखिरकार झूठा निकल गया। कोर्ट के आदेश पर तैनात किए गए राजस्व निरीक्षक की टीम पुलिस बल के साथ हकदार को उसका कब्जा दिला रही थी कि इसी बीच विपक्षियों ने शोर-शराबा करते हुए वीडियो बना लिया और उसे भूमि कबजा करने का वीडियो बताते हुए वायरल कर दिया था। प्रशासन अब उनके खिलाफ भी कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दर्शाया गया है कि कुछ लोग एक जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।

https://youtu.be/R9kLBs8ftwM

इस वायरल वीडियो की जब गोरखपुर लाइव टीम ने पड़ताल किया तो पता चला कि उक्त मामला जनपद के गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार का है ।जोकि प्रशासन के निर्देश पर अवैध कब्जे को हटाए जाने का है ,इस संबंध में आसपास के लोगों से जब पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि इस जमीन पर कुछ लोग काफी समय से कब्जा किए हुए थे। जिसे खाली करने के लिए न्यायालय ने आदेश दिया था, किंतु समय रहते जब उक्त कब्जा धारियों द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया ।जिसे देखते हुए समय-समय पर उनके खिलाफ नोटिस भी जारी की गई। बावजूद उसके कब्जा नही हटने के कारण न्यायालय ने पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम को अतिक्रमण हटाने व बेदखली का आदेश देते हुए दोषियों पर ₹2000 अर्थदंड का आदेश दिया।

न्यायालय के आदेश के अनुपालन में तहसील बांसगांव के तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आराजी नंबर 857 से अवैध कब्जा धारियों को बेदखल करते हुए आवेदक को कब्जा दिलाया । इस कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी अपनी सहभागिता निभाई।

इस संबंध में जब भूमि के मालिक विनोद श्रीवास्तव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरी जमीन पर न्यायालय का आदेश होने के बावजूद कुछ लोग जबरन कब्जा किए हुए थे। जिनसे त्रस्त होकर मैंने पुनः न्यायालय की शरण ली और न्यायालय ने स्थानीय पुलिस व राजस्व टीम को जमीन खाली कराने का निर्देश जारी किया था। जिसका अनुपालन किया गया है। न्यायालय द्वारा जारी आदेश की प्रतिलिपि मेरे पास उपलब्ध है जो पुलिस को भी मिली हुई है।

Exit mobile version