भट्ठा निर्माण को रोकने के लिए ग्रामीणों ने पनियरा परतावल मार्ग पर लगाया जाम
महराजगंज। पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा नेवास पोखर के टोला ललकारपुर में हो रहे भट्ठा निर्माण को ग्रामीणों ने रोक दिया।
Advertisement
गांव से पनियरा आकर थाना पनियरा के गेट के सटे पनियरा परतावल मार्ग को जाम कर दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया।
जाम की खबर सुनकर थाना प्रभारी सुनील कुमार राय मय फोर्स मौके पर पहुच कर लोगों को समझा कर जाम को समाप्त किया।