Home न्यूज़ भट्ठा निर्माण को रोकने के लिए ग्रामीणों ने पनियरा परतावल मार्ग पर...

भट्ठा निर्माण को रोकने के लिए ग्रामीणों ने पनियरा परतावल मार्ग पर लगाया जाम

महराजगंज। पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा नेवास पोखर के टोला ललकारपुर में हो रहे भट्ठा निर्माण को ग्रामीणों ने रोक दिया।

गांव से पनियरा आकर थाना पनियरा के गेट के सटे पनियरा परतावल मार्ग को जाम कर दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया।

जाम की खबर सुनकर थाना प्रभारी सुनील कुमार राय मय फोर्स मौके पर पहुच कर लोगों को समझा कर जाम को समाप्त किया।

ग्रामीणों का कहना है कि घनी आबादी के सटे भट्ठा चलने पर प्रदूषित होगा गाँव और प्रदुषण फैलेगा जिससे तरह तरह की बिमारी से लोग ग्रषित होंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन में भट्ठा खोला जा रहा है उस जमीन में भट्ठा छोड़कर कोई अन्य काम करें हम लोग विरोध नहीं करेंगे।

न्यूज़- असहद अली अंसारी पनियरा

Exit mobile version