Home उत्तर प्रदेश एसपी बस्ती हेमराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर...

एसपी बस्ती हेमराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर

एसओजी टीम व थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा तमंचे के साथ दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर अशोक कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्र व टीम की संयुक्त कार्यवाही में बस्थनवा हनुमान मन्दिर के पास से दो अभियुक्तों शिवम मिश्रा पुत्र राम गोपाल मिश्रा सा0 बनकटा मिश्र थाना नगर जनपद बस्ती हा0मु0 ग्राम लक्ष्मणपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती,योगेश कुमार पाण्डेय उर्फ ऋषभ पाण्डेय पुत्र अशोक कुमार पाण्डेय सा0 विद्यानगर थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल कूट रचित कागज,नम्बर प्लेट व 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर ,04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारा एक वाहन चोरी करने का गिरोह है। हम लोग बेरोजगार है वाहन चोरी करके उनके विक्रय से जो धनराशि प्राप्त होती है उसी से अपना जीवनयापन करते हैं । अन्य कोई आय का स्त्रोत नहीं है। चोरी की गाडियों के कूटरचित पेपर (आर0सी0) योगेश कुमार पाण्डेय उर्फ ऋषभ पाण्डेय तैयार करके हमको देते थे। जितनी गाड़ियां हम चुराते है उसका फर्जी पेपर योगेश कुमार पाण्डेय उर्फ ऋषभ पाण्डेय ही तैयार करता है तथा यही चोरी के वाहनो को बिकवाता भी है।

अन्य चोरी के वाहनों के संम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताए कि हम लोग चोरी किये गये पाँचो वाहनों को बेचने हेतु पिक अप किराये पर लाने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना परसरामपुर में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मय टीम,मनीष कुमार जायसवाल चौकी प्रभारी घघौवा,कन्हैया पाण्डेय थाना परसरामपुर,उ0 नी0संजय कुमार यादव थाना परसरामपुर,का0 बुद्धेश कुमार का0 आदित्य पाण्डेय का0 रामसुरेश यादव, का0 दिलप कुमार एसओजी टीम जनपद बस्ती रहे शामिल।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय

Exit mobile version