Home गोरखपुर गोरखपुर में कल आपके मुहल्ले तक पहुँचाई जाएगी सब्ज़ी, जानिए अपना रूट

गोरखपुर में कल आपके मुहल्ले तक पहुँचाई जाएगी सब्ज़ी, जानिए अपना रूट

गोरखपुर, 23 मार्च। जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया है कि कोराना वायरस के संकमण से बचाव के लिये लागू किये गये लाकडाउन दृष्टिगत आम जनता को सब्जी मुहल्लों मे उपलब्ध कराया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि 15 वाहनो के माध्यम से उचित मूल्य पर सब्जी का विक्रय किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिन 15 वाहनो से सब्जी विक्रय करने के लिए भेजा जाएगा।

सब्जियों के वितरण के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। गोरखपुर शहर में कुल 15 गाड़ियां निर्धारित की गई हैं जिनके रूट किस प्रकार हैं।

  • गाड़ी नम्बर 1 इंजीनियरिंग कालेज गेट से देवरिया बाईपास
  • गाड़ी नम्बर-2 जीआरडी गुरूंग से इंजीनियरिंग कालेज,
  • गाड़ी नम्बर-3 मोहद्दीपुर चैराहे से आर.के.बी.के. मोहद्दीपुर,
  • गाड़ी नम्बर-4 पैडलेगंज पुलिस चैकी से रूस्तमपुर
  • गाड़ी नम्बर-5 घोष कम्पनी से मियां बाजार छोटे काजीपुर,
  • गाड़ी नम्बर-6 असुरन चैक से बषारतपुर,
  • गाड़ी नम्बर-7 बषारतपुर से झुगियां,
  • गाड़ी नम्बर-8 गोरखनाथ ओवर ब्रिज से थाना एवं सटे अन्य मोहल्ले,
  • गाड़ी नम्बर-9 गोरखनाथ मंदिर से बरगदवां तक,
  • गाड़ी नम्बर-10 असुरन चैक से पादरी चैकी,
  • गाड़ी नम्बर-11 मदरसा चैक,
  • गाड़ी नम्बर-12 तुर्कमानपुर से हासूपुर,
  • गाड़ी नम्बर-13 इलाहीबाग से बहरामपुर,
  • गाड़ी नम्बर-14 अलहदादपुर से रायगंज,
  • गाड़ी नम्बर- 15 नौसढ़
Exit mobile version