US की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प देखेंगी गोरखपुर के शिक्षक का तैयार किया सिलेबस

488

गोरखपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप मंगलवार को दिल्ली सरकार के मोतीबाग स्थित सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी। करीब एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान वो हैप्पीनेस पाठ्यक्रम से बच्चों के तनाव और अवसाद को कैसे दूर करते हैं, इसे देखेंगी। इस पाठ्यक्रम को तैयार करने में पिपराइच के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिलबिलवां में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत श्रवण कुमार शुक्ल ने अहम भूमिका निभाई है।

Advertisement

वर्ष-2016 से शिक्षा में सार्वभौम मूल्यों की स्थापना के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के विशेष बुलावे पर प्रदेश सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर भेजा हुआ है। वर्ष-2009 में यूपी सरकार के आदेश पर श्रवण कुमार शुक्ल ने छह महीने का मूल्य शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम अभ्युदय संस्थान अछोटी, रायपुर में प्राप्त किया था। उसके बाद इन्हें कार्यक्रम के संचालन के लिए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में बुलाया गया।

वहां के शिक्षकों के संग पाठ्यक्रम के साथ मूल्य शिक्षा का कार्यक्रम कैसे किया जाए और एससीईआरटी के द्वारा जो पाठ्यक्रम बनाया जाए उस में कैसे सार्वभौम मानवीय मूल्यों को शामिल किया जाए इस पर काम किया। चार वर्षों के अथक प्रयास के बाद इसे दिल्ली के सरकारी स्कूल में लागू किया गया।