डीडीयू में आज से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षा, विश्विद्यालय ने पूरी की तैयारियां

1028
Advertisement

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नकल कराने वाले महाविद्यालयों की मान्यता रद्द की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे से वेबसाइट के जरिए नोडल केंद्र में हो रही परीक्षा का सजीव प्रसारण होगा। निगरानी के लिए छह उड़ाका दल के साथ ही एसटीएफ को भी लगाया गया है।

Advertisement

विश्वविद्यालय की परीक्षा में 2.40 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें 1.52 लाख छात्राएं और 88 हजार छात्र हैं। 262 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मंडल में कॉपियों को जमा करने के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि सीसीटीवी की रिकार्डिंग 60 दिनों तक सुरक्षित रखें। इसे कभी भी मांगा जा सकता है। संवेदनशील केंद्रों के शिक्षकों से लेकर पानी पिलाने वाले चपरासी तक पर निगरानी की जाएगी।

कुलपति प्रो. वीके सिंह ने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है। इसके लिए कड़े उपाए किए गए हैं। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। सभी कॉलेजों के कमरों में क्लोज सर्किट कैमरा लगाया गया है। अगर कहीं से भी सामूहिक नकल के प्रमाण मिलेंगे तो उस कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement