Home उत्तर प्रदेश update: कर्ज लिया ही नहीं कर्ज दिया भी था सुसाइड करने वाला...

update: कर्ज लिया ही नहीं कर्ज दिया भी था सुसाइड करने वाला परिवार..

गोरखपुर के राजघाट थाने इलाके के लालडिग्गी में पुरे परिवार के आत्महत्या करने वाले मामले में नया खुलासा हुआ है जिसमें ये पता चला है कि ये परिवार लोगों के कर्ज में तो डूबा था मगर लोगों ने भी इस परिवार से कर्ज ले रखा था जोकि उन्होंने नहीं चुकाया. परिवार की सदस्य रचना ने मरने से पहले बयान दिया कि पूरे परिवार ने जहर खाया था.

चौकाने वाली बात यह है कि इस परिवार से भी बहुत से लोगों ने कर्ज लिया था. वह लोग कर्ज लौटा नहीं पा रहे थे. बिज़नस के लिए रमेश गुप्ता को भी कई लोगों से कर्ज लेना पड़ा. यानी यह परिवार कर्जदार तो था ही साथ ही इस परिवार से कर्जा लेने वालों ने कर्जा भी नहीं चुकाया था.

रमेश को आशंका थी कि शायद जहर का उस पर उतना असर नहीं हुआ है.इसलिए वह रेल से कट कर जान देने के लिए निकल गया. पटरी पर पहुंचते पहुंचते रमेश ने दम तोड़ दिया.

Exit mobile version