दिल्ली। कर्नाटक के हुबली धारवाड़ में आयोजित हो रहे 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 16/01/2023 को आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तर प्रदेश की टीम ने लोक गीत स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उत्तर प्रदेश के महोबा ज़िले की टीम ने आल्हा लोक गीत की प्रस्तुति की थी जो निर्णायकों द्वारा सभी प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रस्तुतियों में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। इसके लिए पुरस्कार स्वरूप 1.5 लॉख रुपए का चेक व प्रमाण पत्र कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावर चंद गहलोत ,कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मयी व केंद्रीय युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया ।
उत्तर प्रदेश की टीम को लोक गीत में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से टीम को बधाई दी गयी एवं प्रशन्नता व्यक्त किया गया।
उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व ज़िला युवा कल्याण अधिकारी जनपद गोरखपुर के अमित कुमार सिंह ने किया। जनपद गोरखपुर से लोक नृत्य की टीम व 30 की संख्या में युवक व महिला मंगल दल के सदस्य भी शामिल हुए थे ।