यूपी सरकार ने जारी की लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइन, जानिए क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 5.0 पर अपनी गाइडलाइन आज यानी रविवार को जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के लिए मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश की गाइडलाइन को केंद्र की दिशा निर्देश के हिसाब से बनाया गया है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 30 जून लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्टोरेंट आदि 8 जून से खुलेंगे।
उत्तर प्रदेश में सभी बाज़ार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुपर मार्केट खोलने की अनुमति दी गई है। ग्रामीण इलाकों में साप्ताहिक बाजार भी अब खुल जाएंगे।