Home उत्तर प्रदेश GDA उपाध्यक्ष की अनोखी पहल: सड़क-नाली निर्माण के लिए जनता से मांगा...

GDA उपाध्यक्ष की अनोखी पहल: सड़क-नाली निर्माण के लिए जनता से मांगा प्रस्ताव

गोरखपुर शहर की खराब सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए)  अब सीधे आमजन से प्रस्ताव लेगा। इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर एक-एक कर संबंधित सड़कों, नालियों का निर्माण कराया जाएगा।

इस नई व्यवस्था से अब जनता को पार्षद आदि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वह खुद अपनी कॉलोनी की सड़कों-नालियों से जुड़ीं समस्याएं सीधे जीडीए से साझा कर सकेंगे।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह की पहल पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। आम जनता से ही प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। इन प्रस्तावों में से जहां सड़क व नाली बनानी जरूरी होगी, वहां निर्माण कराया जाएगा।

अवस्थापना निधि से इन कार्यों को कराया जाएगा। जीडीए, इसके लिए शासन से भी बजट की मांग करेगा। बता दें कि प्राधिकरण ने विधानसभा चुनाव से पहले शहर में करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से सड़क व नाली का निर्माण स्वीकृत किया था।

आधे से अधिक कार्य पूरे भी हो चुके हैं। ज्यादातर कार्य, पार्षदों की ओर से दिए गए प्रस्तावों के आधार पर किए गए थे। कुछ कॉलोनियों के आम लोग भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे तो उनकी समस्या का भी समाधान हुआ। जीडीए उपाध्यक्ष का मानना है कि जनता से सीधे प्रस्ताव लेकर अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सकेगा।

Exit mobile version