अनोखी पहल: मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देगी मोबाइल मेडिकल यूनिट

390

गोरखपुर। जिले के दो और ब्लॉक जंगल कौड़िया और कैंपियरगंज में निःशुल्क मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) की सुविधा प्राप्त हो गयी है । इसमें एक एमबीबीएस चिकित्सक, एक स्टॉफ नर्स और फार्मासिस्ट लोगों को सेवाएं देंगे।

Advertisement

यह सेवा अभी तक सिर्फ पिपराईच ब्लॉक में संचालित हो रही थी, लेकिन अब टाटा ट्रस्ट के सहयोग से अन्य दोनों ब्लॉक में भी इसका संचालन किया जाएगा।

इन दोनों एमएमयू का शुभारंभ पिछले माह 28 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणी में किया है।

यह जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एके पांडेय ने तीनों ब्लॉक के लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का बुखार होने पर या तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं लें या फिर एमएमयू की सेवा लें।

अप्रशिक्षित व्यक्ति के परामर्श या अपने मन से दवा खरीद कर न खाएं।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि ट्रस्ट के प्रोजेक्ट प्रयास के तहत इंसेफेलाइटिस प्रभावित ब्लॉक को यह सुविधा प्रदान की जा रही है।