गोरखपुर। पुस्तकें समाज को दिशा दिखाने का कार्य करती हैं। पुस्तक व्यक्ति की अंतर्निहित शक्तियों का विकास करती हैं। इसी संकल्पना के साथ बड़हलगंज के एक युवा ने गोरखपुर के इस शैक्षिक रूप से पिछड़े दक्षिणांचल में लाइब्रेरी खोलकर जनता को समर्पित किया।
सोमवार को नगर के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डा• मनोज यादव ने बड़हलगंज में इस अनोखे लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। समाज के सहयोग से जनता लाइब्रेरी की पुस्तकों का काफिला 300 किताबो तक पहुंच चुका है और किताबों का आना जारी है।
क्षेत्र के पाठको निवेदन है कि लाइब्रेरी तक पहुंचे और पुस्तकों के भीतर निहित ज्ञान को धारण करे और समाज को दिशा दिखाने का कार्य करे।
इसी तरह से दक्षिणांचल को शिक्षांचल बनाने का प्रयास सफल हो सके। उक्त बातें जनता लाइब्रेरी के संयोजक प्रणव द्विवेदी शुभम ने कही।