गोरखपुर। बेरोजगारी और गृहकलह से परेशान एक युवक ने सोमवार को पत्नी के साथ खुदकुशी की कोशिश कर ली। पत्नी तो किसी तरह बच गई पर युवक की जान चली गई।
युवक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। एक साल पहले ही उसने प्रेम विवाह किया था। पत्नी आठ महीने की गर्भवती है।
प्रेम विवाह की जानकारी के बाद से ही घर में कलह की स्थिति थी। काम-धंधा न मिलने की वजह से डिप्रेशन में था।
खुदकुशी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ चौकी अन्तर्गत बहरामपुर दक्षिणी निवासी दीपचंद का 20 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण दिल्ली में काम करता था।
उसने महुईसुघर पुर निवासी रागनी निषाद से प्रेम विवाह किया था। लॉक डाउन के दौरान दिल्ली से घर आया तो काम धंधे को लेकर घर में कलह की स्थिति उत्पन्न हो गई।
परिवारिजनों में अक्सर विवाद होने के बाद सोमवार को दिन में करीब एक बजे उसने खुदकुशी का फैसला लिया।
आरोप है कि पत्नी को भी खुदकुशी के लिए प्रेरित किया लेकिन वह तैयार नहीं हुई तो उसने जबरियां एक साथ खुदकुशी के लिए राजी किया।
दोनों ने फंदा लगाकर कुंडी से लटकने का प्रयास किया पर पत्नी की जान बच गई और लक्ष्मण की मौत हो गई।
पत्नी की सूचना पर ही घर के अन्य लोगों को जानकारी हुई उसके बाद पता चला कि वह उसे भी आत्महत्या के लिए प्रेरित कर रहा था।
सूचना पर पहुंची नौसढ़ चौकी दीपक सिंह ने कहा कि पुलिस जब पहुंची तब डेड बाडी बिस्तर पर थी।
उन लोगों का कहना था कि शव को नीचे उतारा गया है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।