Home पूर्वांचल बस्ती बस्ती यूपी न्याय आपके द्वार के तहत 10 गांवों के भूमि विवाद...

बस्ती यूपी न्याय आपके द्वार के तहत 10 गांवों के भूमि विवाद का निस्तारण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा

बस्ती। जिले के हरैया तहसील में बरसों से विवादित जमीन लगभग 10 गांव जिसमें नंद नगर कोहराये नागपुर कुँवर पूरे हेमराज कोलपुर बेदीपुर कुसुमडीह बजरियागोसाई कुसमोरडीह वा अन्य गाँव मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मिणा मौके पर जाकर तत्काल मौके पर मामले का निस्तारण किया।

कोहराये में प्राथमिक विद्यालय पर अबैध कब्जा को तत्काल हटवाया गया जिससे ग्रामीणो में खुशी की लहर दौड़ गई। इसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा हरैया का कहना है कि अभी आप सिर्फ 10 गाँव का ही नही बल्कि ऐसे ही बहुत सारे अधूरे व विवादित जमीन का निस्तारण किया जाएगा।

जैसा कि आप लोग पहले से ही जानते हैं कि अपने सरल स्वभाव व बड़े बड़े जमीनी विवाद को सरलता से निस्तारण को लेकर चर्चे में बने रहते हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा अब हर्रेया के दीन हीन लाचार व गरीबो के मसीहा के नाम से जाने जाते है जिसमे सबसे बड़ा कारण यह है कि वर्षों से विवादित जमीनों वा पुराने से पुराने मुकदमे को लेकर दोनों पक्षों में आपसी समझौता करवा कर मामले को तत्काल निस्तारित किया जाता रहा है।

साथ ही अभी आप कुछ दिन पहले ही अपने ही राजस्व टीम वा पुलिस मय फोर्स को लेकर अपने नजदीक बभनान में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया तथा होली के 2 दिन पहले मिठाइयों की दुकानों पर मिलावटी मिठाइयां वा नकली खोया पर छापा मारकर कई दुकानों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया इसी कड़ी में आज नंदनगर कोहरा देवीपुर अन्य गांव में जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा अपने राजस्व टीम वा परसरामपुर मय फोर्स को लेकर मौके पर जाकर मामले का निस्तारण किये।

Exit mobile version