हरमैन हॉस्पिटल का अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, जीवित बच्चे को बता दिया था मृत
पनियरा। क्षेत्र के पनियरा नहर चौराहे पर स्थित हरमैन हास्पीटल में लगा अल्ट्रासाउण्ड सेंटर को शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा प्रभारी डां बी बी सिंह, डां अधिदेव कष्यप व धर्मेंद्र ने सीज कर दिया।
डाक्टर बी बी सिंह ने बताया कि हरमैन हास्पीटल में लगा अल्ट्रासाउण्ड अवैध था जो बिना रेडियोलॉजिस्ट के काफी दिनों से संचालित था और रिपोर्ट भी ग़लत दिया जाता था।
अभी कुछ दिन पूर्व एक महिला का अल्ट्रासाउण्ड इसी हास्पीटल में हुआ था जिसका रिपोर्ट महिला को गलत बताया गया था।