नेपाल बॉर्डर के कनमिसवां गांव से एसएसबी जवानों ने सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे गस्त के दौरान दो लोगों को नेपाल राष्ट्र में प्रवेश करते हुए पकड़ लिया। उसके बाद जवानों ने पकड़े गए दोनों लोगों को बीओपी पथलहवा कैंप लाकर पूछताछ करने के बाद बहुआर चौकी पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
वहीं सूचना मिलने पर चौकी पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अभय कुमार गुप्ता व क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह ने भी पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ की। उसके बाद उच्चधिकारियों के निर्देश पर दोनों लोगों की जांच के लिए एंबुलेस से जिला अस्पताल भेज दिया गया।